Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2025 02:30 PM
एटीएस टीम द्वारा साइबर ठगी में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने होटल की छत से कूद कर जान दे दी। मृतक ने टीम को बाथरूम जाने की कहकर खिड़की से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सोहना (सतीश कुमार) : मध्यप्रदेश की एटीएस टीम द्वारा साइबर ठगी में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने होटल की छत से कूद कर जान दे दी। मृतक ने टीम को बाथरूम जाने की कहकर खिड़की से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी 23 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मध्य्प्रदेश की एटीएस टीम ने गुप्त सूत्रों की मदद से धुनेला गांव के समीप एक सोसायटी में छापामारी करते हुए अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया था। जिन आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एटीएस की टीम सोहना सिटी पुलिस थाना के समीप सेफॉर्न नामक ओयो होटल में ठहरी थी। उन आरोपियों में बिहार के किशनगंज का रहने वाला 23 वर्षीय हिमांशु भी आरोपी था। जिसने बाथरूम जाने की बात कहते हुए ओयो होटल के रूम नंबर 503 से बाहर निकल कर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी के एटीएस की टीम ने आनन फानन में उपचार के लिए नागरिक हस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना सोहना सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)