Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 09:52 PM
करनाल में सीएम नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता तीज के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। 7 अगस्त को हरियाली तीज है, उससे पहले कई शहरों में कार्यक्रम होते हैं, जिसमें संगीत, नाच, गाना, भजन, झूले झूलना आदि होता...
करनाल (केसी आर्या): करनाल में सीएम नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता तीज के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। 7 अगस्त को हरियाली तीज है, उससे पहले कई शहरों में कार्यक्रम होते हैं, जिसमें संगीत, नाच, गाना, भजन, झूले झूलना आदि होता है।
बता दें कि करनाल शहर के नरसी विलेज स्थित गणेश मंदिर में आज हरियाली तीज का कार्यक्रम था, जिसमें तमाम स्थानीय महिलाओं ने शिरकत की। ये कार्यक्रम तीज उपलक्ष्य को लेकर हुआ था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता पहुंची। उन्होंने भी जमकर इस त्योहार को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही साथ वे दोनों झूला भी झूलती हुई नजर आई। इसके अलावा वे तीज के गानों पर नाचती हुए भी नजर आई। तीज उत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे महिलाएं बड़ी धूमधाम और खुशी के साथ मनाती हैं, खरीदारी करती हैं, मेंहदी लगाती है, नाच, गाना और संगीत होता है। इसके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)