लाखों का पैकेज छोड़ शिक्षक ने शुरू की खेती, उगाई ये सब्जी...अब कमा रहा मोटा मुनाफा

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Mar, 2025 12:59 PM

teacher leaves package worth lakhs and starts farming

चरखी दादरी जिले के गांव मिर्च निवासी प्रवीन सांगवान ने ऐसा ही कर दिखाया है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : कहते हैं कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इंसान अगर पूरी शिद्दत से मेहनत करता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। चरखी दादरी जिले के गांव मिर्च निवासी प्रवीन सांगवान ने ऐसा ही कर दिखाया है। किसान ने निजी स्कूल में शिक्षक की नौकरी लाखों का पैकेज छोड़ मशरूम की खेती शुरू कर मोटा मुनाफा कमा रहा है। दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने किसान प्रवीन का टारगेट आर्गेनिग मशरूम पैदा कर इसके प्रोडेक्टर बनाकर एक्सपोर्ट करके करोड़ों का टर्नओवर है। साथ ही ये दूसरे किसानों को सरकार की सब्सिडी का लाभ लेकर आर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

PunjabKesari

10 लाख रुपए का पैकेज छोड़ शुरु की मशरूम की खेती

जानकारी के मुताबिक गांव मिर्च निवासी युवा प्रगतिशील किसान प्रवीन सांगवान ने बीएड व जेबीटी करके शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम कमाया और उसके पढ़ाए सैंकड़ों विद्यार्थी आज सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर भी हैं। कई बार एचटेट व सीटेट सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं की। अपना व्यवसाय शुरू करने की इच्छा के चलते प्रवीन सांगवान ने गुरुग्राम के निजी स्कूल में करीब 10 लाख रुपए का पैकेज छोड़कर मशरूम की खेती में अपनी किस्मत आजमाई। जिसमें वो काफी हद तक सफल भी हुए। किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए उन्होने पहले करनाल के अनुसंधान केंद्र में ट्रेनिंग लेकर मशरूम की खेती में छलांग लगा दी और अच्छा मुनाफा भी कमा रहें है। प्रवीन न सिर्फ मशरूम के काम से सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। बल्कि, बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से भी जोड़ रहे हैं।

प्रवीन सांगवान का कहना है कि किसान परंपरागत खेती छोड़कर आर्गेंनिक खेती करे तो लाखों रुपये कमा सकता है। किसान पुत्र का कहना है कि मशरूम की खेती के साथ-साथ वे मशरूम का अचार और सुप बनाकर बेचने से भी आय को बढ़ना चाहते हैं। अभी उन्होंने 30 बाय 60 के शेड में शुरूवात की है जिसमें उन्होंने लाखों का मुनाफा लिया है। अब वह शेड की संख्या बढ़ाकर बड़े स्तर पर आर्गेनिक खेती करते हुए अपने माल को विदेशों में एक्सपोर्ट करके करोड़ों का टर्नओवर करना चाहता है। साथ ही प्रवीन आसपास के दूसरे किसानों को सरकार की सब्सिडी व अन्य योजनाओं बारे जागरूक कर आर्गेंनिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!