DGP शत्रुजीत कपूर ने दी अपराधियों को खुली चेतावनी, ....बोले- प्रदेश छोड़ जाएंगे अपराधी

Edited By Isha, Updated: 21 Jun, 2025 06:21 PM

dgp shatrujeet kapoor gave an open warning to criminals

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अपराधियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा बदमाशों पर ठोस कार्रवाई की गई है। पुलिस अपराध पर पूरी तरह से कंट्रोल करेगी और अपराधी प्रदेश छोड़ जाएंगे

चरखी दादरी(पुनीत श्योरण): हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अपराधियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा बदमाशों पर ठोस कार्रवाई की गई है। पुलिस अपराध पर पूरी तरह से कंट्रोल करेगी और अपराधी प्रदेश छोड़ जाएंगे। हरियाणा पुलिस ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने का संकल्प लिया है और इसी कड़ी में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

दरअसल डीजीपी शत्रुजीत कपूर शनिवार को चरखी दादरी में पहुंचे थे और उन्होंने जनता कालेज सभागार में आयोजित नशामुक्त हरियाणा कार्यक्रम में जिला चरखी को प्रदेश का पहला नशामुक्त जिला घोषित किया। इस दौरान कार्यक्रम में हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव, आईजी रोहतक रेंज वाई पूर्ण कुमार, दादरी एसपी अर्श वर्मा व महेन्द्रगढ़ एसपी पूजा वशिष्ठ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने एसपी अर्श वर्मा के अलावा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की नशा मुक्त अभियान में सहयोग करने व उनकी मेहनत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी जिला के पंचायत व जन प्रतिनिधियों की बदौलत पुलिस ने अपना पहला पायदान का सफर पूरा कर लिया है। कार्यक्रम में डीजीपी ने  जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले सरपंच प्रतिनिधियों व पार्षदों को सम्मानित भी किया।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने मीडिया से बात करत हुए कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा के साथ-साथ अपराध मुक्त करने की पुलिस द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में जिला चरखी दादरी हरियाणा प्रदेश का पहला नशा मुक्त जिला घोषित किया है। इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में मैसेज जाएगा और आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। डीजीपी ने लोगों को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने का आह्वान भी किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!