Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Mar, 2025 05:36 PM

रोहतक पीजीआई पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि ब्रांडेड कंपनियों ने महंगी दवाई बेच लोगों की जेब पर डाका डाला है। लेकिन सरकार ने जेनेरिक दवाइयों के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक पीजीआई पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि ब्रांडेड कंपनियों ने महंगी दवाई बेच लोगों की जेब पर डाका डाला है। लेकिन सरकार ने जेनेरिक दवाइयों के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा को जनता पूरी तरह से नकार चुकी है। रामचंद्र जांगडा आज रोहतक के सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की जनता अब पूरी तरह से नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस लगातार प्रदेश में सत्ता से बाहर होती जा रही है। ऐसे में हुड्डा बेवजह सरकार पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने हुड्डा के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होनें कहा था कि भाजपा कांग्रेस द्वारा किए गए कामों का श्रेय ले रही है, रामचंद्र जांगडा ने कहा फिर तो ऐसा लगता है, जैसे सूरज और चांद भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही बनाए होंगें।
पीजीआई पहुंचे जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए हरियाणा सरकार 1 हजार MBBS डॉक्टरों की सीटें बढाने पर विचार कर रही है ताकि डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। रामचंद्र जांगडा ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है और अनेक मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)