Edited By Isha, Updated: 05 Apr, 2020 09:57 AM

हरियाणा में किसानों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने गन्ने के बकाया राशि के भुगतान हेतु 169 करोड़ की राशि जारी कर दी है। यह राशि 10 चीनी मिलों को जारी....
चंडीगढ़ : हरियाणा में किसानों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने गन्ने के बकाया राशि के भुगतान हेतु 169 करोड़ की राशि जारी कर दी है। यह राशि 10 चीनी मिलों को जारी की है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाए ताकि वर्तमान स्थिति में उन्हें सहयोग मिल सके।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि पानीपत की सहकारी चीनी मिल को 15.80 करोड़, रोहतक की सहकारी चीनी मिल को 27.30 करोड़, करनाल की सहकारी चीनी मिल को 18.30 करोड़, सोनीपत की सहकारी चीनी मिल को 21.10 करोड़ और शाहाबाद की सहकारी चीनी मिल को 3.70 करोड़ की राशि जारी की गई है।
इसी प्रकार, जींद की सहकारी चीनी मिल को 13.50 करोड़, पलवल की सहकारी चीनी मिल को 25.35 करोड़, महम की सहकारी चीनी मिल को 17.20 करोड़, कैथल की सहकारी चीनी मिल को 19.15 करोड़ और गोहाना की सहकारी चीनी मिल को 7.60 करोड़ की राशि जारी की गई है।