Edited By Manisha rana, Updated: 02 Mar, 2025 05:15 PM

पानीपत जिले के चुलकाना धाम स्थित लकीसर धाम में आज बड़ा हादसा हो गया।
पानीपत : पानीपत जिले के चुलकाना धाम स्थित लकीसर धाम में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां कुंड में 2 फुट पानी था, लेकिन इसको गहरा समझकर एक किशोर ने सिर के बल कुंड में छलांग लगा दी। उसका सिर कुंड के तल पर जा लगा। उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान 17 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। वह सब्जी मंडी रामायणी चौक का रहने वाला था। अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने दोस्तों के साथ आज घर से चुलकाना धाम यात्रा के लिए गया था। यहां धाम के साथ लकीसर धाम भी है। चुलकाना धाम पर दर्शन करने के बाद वह लकीसर धाम पर गया था। जहां उसने कुंड में पानी देखा। उसने कुंड में सिर के बल छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही उसका सिर तलहटी पर लगा। एक बार तो उसने बाहर की आने की कोशिश की, लेकिन फिर वह वहीं गिर कर बेहोश हो गया। उसे बाहर निकाला तो वह मर चुका था। मृतक का एक भाई व दो बहनें हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)