Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 14 Mar, 2023 07:22 PM

सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय स्टूडेंट ने अपनी सोसाइटी की 13वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। वहीं परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय स्टूडेंट ने अपनी सोसाइटी की 13वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। वहीं परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
केरला मूल का 17 वर्षीय आदित्य के पिता नौकरी करते हैं। वे गुडग़ांव की सॉरीट्रीट सोसाइटी में रहते हैं। गत सोमवार की शाम को घर पर थे, तभी आदित्य ने 13वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। आदित्य अपने पिता का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि आदित्य किसी बात को लेकर डिप्रेशन में आ गया था जिसके बाद नाबालिग ने सुसाइड का कदम उठा लिया।