Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Aug, 2025 04:43 PM

भिवानी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी पर एसिड अटैक कर उसे घर के आंगन में बने पानी के होद में डाल दिया।
डेस्कः भिवानी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी पर एसिड अटैक कर उसे घर के आंगन में बने पानी के होद (टैंक) में डाल दिया और ढक्कन बंद कर उसके ऊपर खड़ा हो गया, ताकि उसकी बेटी बाहर न निकल सके। इतना ही नहीं, उसने टीवी की आवाज तेज कर दी, जिससे बच्ची की चीखें सुनाई न दें।
गनीमत रही कि पड़ोसी को इस खौफनाक हरकत की भनक लग गई। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और आरोपी पिता को हटाकर लड़की को पानी के होद से बाहर निकाला। अन्य ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को पहले जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीड़िता फिलहाल वहां ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष (SHO) विकास कुमार ने जानकारी दी कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
पत्नी की संदिग्ध मौत से भी जुड़ा है आरोपी का अतीत
गांव में चर्चा है कि आरोपी की पत्नी की भी पूर्व में संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है, जिसे दुर्घटना बताकर आरोपी ने मुआवज़ा भी प्राप्त किया था। हालांकि उस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई थी। आरोपी के परिवार में अब एक 15 वर्षीय बेटा और यह 17 वर्षीय बेटी है, जिस पर उसने जानलेवा हमला किया।
सामाजिक कार्यकर्ता ने दी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत
इस घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता एवं भिवानी बचाओ आंदोलन के संयोजक सुशील वर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मामले की शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल घरेलू हिंसा का नहीं, बल्कि एक गंभीर सामाजिक और मानवीय संकट का संकेत है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)