Edited By Manisha rana, Updated: 16 Sep, 2024 02:40 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। चुनाव के लिए प्रचार शुरू होते ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के नेताओं व उम्मीदवारों का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। आज भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार...
आदमपुर (हरभगवान भारद्वाज) : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। चुनाव के लिए प्रचार शुरू होते ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के नेताओं व उम्मीदवारों का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। आज भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अपने बेटे भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने गांव कुतियावाली पहुंचे। यहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई की लोगों के साथ तीखी नोकझोंक हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस विरोध को फोन में रिकॉर्ड कर रहे एक ग्रामीण का कुलदीप के समर्थकों ने छीनकर मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुलदीप ने उनके गांव की अनदेखी की है। यहां कोई काम उन्होंने नहीं करवाया। आज जब कुलदीप अपने बेटे भव्य के लिए प्रचार करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)