Edited By Manisha rana, Updated: 21 Oct, 2024 09:13 AM
हरियाणा में तिगांव विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश नागर राज्य मंत्री बनने के बाद रविवार को फरीदाबाद पहुंचे।
फरीदाबाद (पूजा शर्मा) : हरियाणा में तिगांव विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश नागर राज्य मंत्री बनने के बाद रविवार को फरीदाबाद पहुंचे। दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सराय इलाके में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। मंत्री बनने के बाद राजेश नागर भी इतने उत्साहित थे कि वह बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के क्रेन पर चढ़ गए और ऊपर से ही लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उनका काफिला केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के लिए रवाना हो गया।
हरियाणा को मॉडर्न बनाएंगे- राजेश नागर
राजेश नागर ने कहा- मैं अपनी क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि मुझे इतना प्यार और मान-सम्मान दिया। जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे विधानसभा में भेजा, मैं उनके विश्वास को हमेशा कायम रखूंगा। बेटे और भाई की तरह इनके साथ खड़ा रहूंगा। हम चाहते हैं कि हमारा हरियाणा, मॉडर्न हरियाणा बने। हम इतना विकास करें कि सभी राज्यों में हरियाणा पहले नंबर पर आए। राजेश नागर ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ललित नागर को लगभग 38 हजार वोटों से हराया था। लगातार दूसरी बार विधायक बनने के बाद भाजपा ने उन पर विश्वास जताया और 17 अक्टूबर को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)