Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 05:19 PM
गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी को आज सिख समाज ने साथ लगते घासवां गांव से दबोचा।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): रतिया क्षेत्र के स्कूल ढाणी लांबा स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी को आज सिख समाज द्वारा साथ लगते घासवां गांव से दबोचा गया। मामले को लेकर गांव में आसपास क्षेत्र से भारी संख्या में सिख समाज से लोग पहुंचे और तनाव बना रहा। उधर, लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ थाना ले गई। बता दें आरोपी की पहचान जाखल के शकरपुरा निवासी विजय के रूप में हुई है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार रतिया के गांव स्कूल ढाणी के गुरुद्वारा दशमेश सभा के प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बीती शाम को रतिया सदर थाने पहुंचा और उन्होंने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात शख्स ने गुरुद्वारा साहिब में घुसकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की है। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर 11 बजे की है।
कमेटी सदस्यों ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब ऊपरी मंजिल पर सुशोभित हैं और गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे। इस दौरान एक शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया था और बाद में वापस आ गया। इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया। शाम को जब सेवादार ऊपर गए, तो वहां पावन अंग फटा मिला। इसके बाद युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन उसके बारे में पता नहीं चला था। पुलिस ने रात को पलविंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
15 सदस्यों की बनाई कमेटी
उधर, आज सिख समाज की ओर से गुरुद्वारा साहिब में मीटिंग बुलाई गई और सिख समाज के लोग अपने स्तर पर भी आरोपी की धरपकड़ के लिए खोजबीन में जुटी थी। इसके बाद आरोपी को गांव घासवां की नहर के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुद्वारा दशमेश सभा के प्रबंधक कमेटी के 15 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। उन्होंने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गई है और मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिसः एसडीएम
इस मामले को लेकर एसडीएम जगदीश चंद्र रतिया ने कहा कि एक शख्स ने गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी, ताकि सच्चाई का पता चल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)