Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 May, 2025 07:20 PM

शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को राहत प्रदान की है वहीं, यह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई है। साउदर्न पेरिफेरल रोड यानी SPR रोड पर बारिश के कारण सड़क धंस गई।
गुड़गांव,(ब्यूरो) : शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को राहत प्रदान की है वहीं, यह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई है। साउदर्न पेरिफेरल रोड यानी SPR रोड पर बारिश के कारण सड़क धंस गई। यहां करीब 15 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। जिसके कारण यहां जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे के कारण हादसे की आशंका को देखते हुए यहां बेरिकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गड्ढे को भरवाने के लिए जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। जेसीबी की मदद से यहां गड्ढे को भरवाया गया। इसके बावजूद भी यहां से ट्रैफिक पुलिस ने काफी संभलकर ट्रैफिक को निकाला। वहीं, सड़क धंसने के कारण SPR रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी हुई बल्कि ट्रैफिक पुलिस को भी कड़ी मशक्कत कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना पड़ा।