Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jun, 2023 10:38 AM

इंद्री लाडवा रोड़ पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
इंद्री (मेनपाल) : इंद्री लाडवा रोड़ पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को वाहन सहित काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव बुढेडी निवासी पवन अपने छोटे भाई जोगिंद्र के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से खेत के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों भाई इंद्री लाडवा रोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से उछलकर कईं फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों भाईयों को इंद्री नागरिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें करनाल रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गई। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)