Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 04:50 PM
गोहाना के खानपुर गांव स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज का मामला सामने आया है। इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने PGI प्रशासन को शिकायत दी है।
गन्नौर (सुनील बंसल) : गोहाना के खानपुर गांव स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज का मामला सामने आया है। इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने PGI प्रशासन को शिकायत दी है। जिसमें उसने अपने सीनियर पर रैगिंग की करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल प्रशासन ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर 5-6 सीनियर स्टूडेंट्स को कॉलेज में रेस्टिकेट कर दिया है। हालांकि छात्राओं के रेस्टिकेट करने की कोई भी पुष्टि मेडिकल प्रशासन ने नही की है। इस कार्रवाही को लेकर सीनियर छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्राओं ने गेट पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को भी बुलाना को पड़ा।
तय दिनों में करवानी पड़ती है पहचान
एक सीनियर छात्रा ने बताया कि जब भी कोई नया बैच आता है तो उसको लेकर निदेशक और डीन से इंटेरोगेशन के लिए लिखित में मंजूरी लेनी होती है, जो कि ली गई थी। नया स्टूडेंट्स कॉलेज में आता है तो वह इसके लिए एक तय दिनों के अंदर यह आपस में जान पहचान करवाई जाती है ताकि कोई छात्रा स्ट्रैस में न रहे है। क्योंकि कई बार स्ट्रैस के कारण सुसाइड के मामले हो जाते हैं। ऐसे में एक छात्रा ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सीनियर को नहीं आने को लेकर मैसेज किया। और फिर कहा कि उनसे रैगिंग की गई है।
परिजनों की दी शिकायत
उसने शिकायत दी है उसकी रैंगिंग हुई है। लेकिन व्हाट्सएप से कोई कैसे रैगिंग कर सकता है। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कॉलेज द्वारा की गई कार्रवाई गलत है। वहीं 2024 बैच की MBBS छात्रा ने कहा कि किसी प्रकार की कोई रैगिंग नहीं हुई है। जिसकी शिकायक मेडिकल प्रशासन ने हमारे परिजनों को शिकायत की है। और साथ ही कहा कि जो इंटर्न आयेंगे उनको फेल कर देंगे। हमें अपने हॉस्टल से कहीं बाहर नहीं जाने दिया जाता है। हालांकि मेडिकल प्रशासन ने इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)