Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Aug, 2025 09:36 PM

गोहाना में पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी किराए पर गाड़ियां लेकर उन्हें मॉडिफाइड कर चंडीगढ़ से बिहार तक शराब की सप्लाई करते थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है।
एसीपी राहुल देव ने बताया कि अमन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी ब्रेज़ा कार आरोपियों ने किराए पर ली थी और वापस नहीं की। जब वह अपनी दूसरी स्विफ्ट कार से गाड़ी लेने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी कार छीनकर फरार हो गए। कार में लगे GPS के जरिए पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और बहादुरगढ़ के पास उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मोहित, अमित, अमन और आशीष तथा एक नाबालिग शामिल है। तलाशी में पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों के खिलाफ लूट, स्नेचिंग और मारपीट के कई पुराने मामले भी दर्ज हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)