Edited By Isha, Updated: 30 Sep, 2023 10:58 AM

महम शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां व बाप के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल हुए बुजुर्गों ने बेटे व बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
महम: महम शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां व बाप के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल हुए बुजुर्गों ने बेटे व बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
शहर के ढेर पाना वासी संतरा पत्नी रविन्द्र ने बताया कि उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं और चारों शादीशुदा हैं। रात्रि में छोटे बेटे नवीन व बहु मीनु आए। वह गली में साफ सफाई कर रही थी। आते ही दोनों ने गाली गलौच शुरू कर दिया। उसने विरोध किया किया तो नवीन व मीनू ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
झगड़े की आवाज सुनकर पति रविन्द्र बाहर आते तो नवीन व व मीनू ने उनके साथ भी कहासुनी करते हुए उन्हें भी ईंट मारकर घायल कर दिया। गली में मारपीट व झगडे़ की आवाज सुनकर पौते सचिन व सौरभ आए और उन्होंने बीच बचाव करके उन्हें छुड़वाया। इसके बाद दोनों को लेकर स्थानीय सामान्य हास्पिटल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्ठी दे दी गई। पुलिस ने दंपत्ति की शिकायत पर आरोपी पति व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।