Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jul, 2023 11:31 AM

गुरुग्राम के फर्रुखनगर के गांव जराऊ में रविवार की सुबह पुराने कुएं की खोदाई करते समय मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
गुरुग्राम (पवन कुमार) : गुरुग्राम के फर्रुखनगर के गांव जराऊ में रविवार की सुबह पुराने कुएं की खोदाई करते समय मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। जब तक मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने दोंनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गांव जराऊ के मुकेश नामक किसान द्वारा अपने खेत में कुआं खुदवाने के लिए मजदूर लगाए हुए थे। कुएं की खुदाई करीब 10 फीट तक हो गई थी। रविवार सुबह जब खुदाई चल रही थी तो मजदूर बिहार निवासी मनोज व सिवाड़ी निवासी राजेंद्र गड्ढे में काम कर रहे थे। तभी अचानक मिट्टी धंसने लगी। दोनों मजदूर बाहर निकल पाते कि अचानक मिट्टी उनके ऊपर गिर गई और वह दब गए। इस पर पास ही मौजूद मजदूरों व अन्य लोगों ने शोर मचा दिया और लोगों को एकत्र कर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।
थाना प्रभारी का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)