Edited By Isha, Updated: 08 May, 2025 04:45 PM

इंद्री में जिला योजनाकार विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाई की गयी है इंद्री के मुरादगढ़ में बन रही दो अवैध कालोनियों पर पीला पंजा विभाग की तरफ से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। इन कालोनियों में बनी सडक़ों
इंद्री(मैनपाल) : इंद्री में जिला योजनाकार विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाई की गयी है इंद्री के मुरादगढ़ में बन रही दो अवैध कालोनियों पर पीला पंजा विभाग की तरफ से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। इन कालोनियों में बनी सडक़ों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। गांव मुरादगढ़ रोड़ पर लगभग चार एकड़ में बन रही एक कालोनी में सडक़ों को तोड़ दिया गया। इस कालोनी पर पहली बार विभाग द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई है। वहीं दूसरी ओर मुरादगढ़ मोड़ पर लगभग एक एकड़ में बन रही एक अन्य कालोनी में भी विभाग द्वारा तोडफ़ोड़ की गई।
एटीपी मोहित ने कहा की बीरवार को इन्द्री में दो अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की गयी है । इन कालोनियों में पहले भी कार्यवाही की गई है। उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि अवैध कालोनियों में मकान या दूकान का प्लाट ना लेें। केवल मंजूरशुदा कालोनी में ही प्लाट ले। लोग कालोनाईजरों के बहकावे में न आकर अवैध कालोनियों में प्लाट व दूकान न ख़रीदे।