Edited By Isha, Updated: 08 Sep, 2019 04:36 PM

गुरुग्राम सेक्टर 31 की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम पर उस समय ग्रामीणों ने हमला बोल दिया जब क्राइम टीम एक लूट के मामले में वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए उसके गांव मोहम्मदपुर गुर्जर
सोहना(सतीश): गुरुग्राम सेक्टर 31 की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम पर उस समय ग्रामीणों ने हमला बोल दिया जब क्राइम टीम एक लूट के मामले में वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए उसके गांव मोहम्मदपुर गुर्जर गई थी। वांछित अपराधी के परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों के अलावा ईट पत्थरों से हमला बोल दिया जिसमे पुलिस कर्मियों को भी चोटे आई है।
पुलिस कर्मियों को घायल करने के बाद आरोपी के परिजनों ने क्राइम टीम द्वारा काबू किये गए आरोपी को छुड़ा लिया। वांछित अपराधी पर लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। इस हमले में क्राइम ब्रांच के तीन कर्मियों के चोट आई है। सोहना सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद सहित करीब चार दर्जन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 31 की पुलिस टीम ने सोहना के समीपवर्ती गांव मोहम्मदपुर गुर्जर में रेड की। टीम को लूट के वांछित आरोपी इकबाल उर्फ बल्ला की सूचना मिली थी। टीम ने इकबाल को उसके गांव मोहम्मदपुर गुर्जर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने शोर मचा दिया व उसके परिवार ने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान अपराधी के परिजनों ने टीम पर लाठी-डंडों व ईट पत्थरों से हमला बोल दिया जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को चोटें आई ।हमले के बादअपराधी के परिवार की महिलाओ ने टीम को घेर लिया।
इस दौरान वांछित अपराधी मौके से फरार हो गया इस मामले में पुलिस ने कई महिलाओ सहित करीब चार दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, वही इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमो का गठन किया है।