Edited By Deepak Paul, Updated: 23 Feb, 2019 02:46 PM

सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला आज सोनीपत की गन्नौर अनाज मंडी पहुंचे। जहां पर दुष्यंत चौटाला में आस्था दिखाते हुए समाजसेवी संदीप पहल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी में शामिल हुए। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चौटाला ने मौजूदा...
सोनीपत(पवन राठी): सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला आज सोनीपत की गन्नौर अनाज मंडी पहुंचे। जहां पर दुष्यंत चौटाला में आस्था दिखाते हुए समाजसेवी संदीप पहल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी में शामिल हुए। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चौटाला ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों और जवानों के साथ किये सभी वायदों को भूला दिया है। दुष्यंत ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाए तो वो उनके साथ है।

दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने गुड़गांव के कैलडर बिल्डर्स को सीएलयू में फायदा पहुंचाया है जिसके लिए सीएम सफेद पत्र जारी करे वही जिस तरीके से देश के जवानों की शहादत हुई है उसको लेकर पीएम मोदी धारा 370 को खत्म कर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त करवाई करे।

वही दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि जेजेपी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटो की पूरी तैयारी कर चुकी है और आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है इसको लेकर जल्द फैसला होगा।