Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2025 03:09 PM

पलवल अनाज मंडी में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है। मार्किट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि मंडी में फूड एंड सप्लाई और वेयर हाऊस द्वारा खरीद की जा रही है।
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल अनाज मंडी में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है। मार्किट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि मंडी में फूड एंड सप्लाई और वेयर हाऊस द्वारा खरीद की जा रही है। अभी तक लगभग 20 हजार क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की जा चुकी है।
मार्किट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपए निर्धारित किया गया है। किसानों से अपील की गई है कि मंडी में फसल को सुखाकर लाए ताकि किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि मंडी में सभी वाटर कूलर चला दिए गए है ताकि किसानों को पीने का स्वच्छ एवं ठंडा पानी मिल सके। मंडी में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चलाई गई। रात्रि के दौरान भी किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।
किसान आकाश ने बताया कि मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है। किसानों को सरकारी रेट मिल रहा है। गेहूं की खरीद के दौरान कोई परेशानी नहीं हो रही है। अन्नदाता सतपाल ने बताया कि गेहूं की खरीद के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। गेहूं की खरीद ठीक प्रकार से चल रही है। वहीं किसान रणजीत सिंह ने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद की जा रही है। मार्किट कमेटी द्वारा ठीक इंतजाम किए गए है। सरकारी खरीद पर गेहूं खरीदा जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)