25 फीट गहरे कुएं में एक साथ बैठे नजर आए सांप और कुत्ते का नन्हा बच्चा, जानिए अनोखी घटना

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Nov, 2025 04:00 PM

snake and puppy were seen sitting together in 25 foot deep well

हरियाणा के एक गांव में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां 25 फीट गहरे कुएं से एक सांप और कुत्ते का बच्चा...

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के गांव लहरिया में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां 25 फीट गहरे कुएं से एक सांप और कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने दोनों को कुई में देखने के बाद तुरंत पशु क्रूरता निवारण समिति, फतेहाबाद को सूचना दी। सूचना मिलते ही समिति के सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों और उनकी टीम के साथी मनजीत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जब रेस्क्यू किया जा रहा था तो कुएं के ऊपर बजरी का भारी ढक्कन रखा हुआ था, जिसे हाथों से हटाना संभव नहीं था। टीम ने ट्रैक्टर की मदद से ढक्कन को सावधानीपूर्वक हटाया। जैसे ही कुई का मुंह खुला, ग्रामीण और बचाव दल यह देखकर दंग रह गए कि अंदर एक सांप और कुत्ते का बच्चा एक साथ बैठे थे और दोनों सुरक्षित थे।

PunjabKesari

नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान ऊपर से अचानक ईंटें और मिट्टी कुई में गिर गईं, जिससे कुछ समय के लिए दोनों जानवर नजरों से ओझल हो गए। बावजूद इसके, टीम ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे। आखिरकार नवजोत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नवजोत का कहा है कि ईंटे कुएं में गिरने के बाद भी सांप और कुत्ता का बचा सुरक्षित हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!