Edited By Manisha rana, Updated: 24 Mar, 2024 10:13 AM
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह प्लेटफॉर्म से नीचे लघुशंका करने उतरी भाभी को बचाने के चक्कर में ननद की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों पानीपत और जींद की रहने वाली थीं और बल्लभगढ़ में भात न्योतने गई थी।
फरीदाबाद : फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह प्लेटफॉर्म से नीचे लघुशंका करने उतरी भाभी को बचाने के चक्कर में ननद की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों पानीपत और जींद की रहने वाली थीं और बल्लभगढ़ में भात न्योतने गई थी।
जानकारी के मुताबिक जींद के मोरखी निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर श्यामलाल का परिवार बल्लभगढ़ की नाहर सिंह कॉलोनी में रहता है। श्यामलाल की पत्नी रामकली पानीपत की बड़शाम निवासी बहन मूर्ति के साथ भाई के घर शुक्रवार को भात न्योतने गई थी। श्यामलाल परिवार को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर खड़े थे। प्लेटफॉर्म नंबर 3 से मथुरा की ओर से ताज एक्सप्रेस रवाना हुई। ट्रेन जाने के बाद रामकली लघुशंका के लिए रेलवे लाइन पर उतर गई। कुछ देर बाद वह प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगी तो ट्रेन आ गई। इस दौरान ननद ने रामकली का हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया तो दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं परिजनों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ अधिक होने के कारण दोनों का पैर फिसला है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)