एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा पहुंची पुलिस, विपासना इंसा को नोटिस देकर किया तलब

Edited By Isha, Updated: 15 Jan, 2020 04:19 PM

डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब पुलिस डेरा सच्‍चा सौदा पहुचकर उन्‍हें नोटिस दिया और पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले को लेकर बठिंडा पुलिस के डीएसपी कुलदीप सिंह खुद सिरसा

सिरसा(सतनाम)- डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब पुलिस ने डेरा सच्‍चा सौदा पहुचकर उन्‍हें नोटिस दिया और मोड़ मंडी ब्लास्ट मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले को लेकर बठिंडा पुलिस के डीएसपी कुलदीप सिंह खुद सिरसा पहुंचे थे। पुलिस ने विपासना इंसा को नोटिस देते हुए इस मामले की जांच में शामिल होने को कहा है।

पंजाब पुलिस के डीएसपी कुलदीप सिंह की अगुआई में पहुंची चार सदस्यीय टीम ने सबसे पहले सिरसा के सदर थाना में आमद दर्ज करवाई। इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को लेकर डेरा पहुंची। टीम ने विपासना इंसां को 15 जनवरी को बठिंडा के आइजी के समक्ष पेश होकर जांच में शामिल होने को कहा है।

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 जनवरी 2017 को तलवंडी साबो हलके में कांग्रेस उम्मीदवार व डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के समधि हरमंदर सिंह जस्सी की मौड़ मंडी में हुई चुनावी रैली में ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया हुआ है।

पंजाब पुलिस की जांच में तीन डेरा प्रेमियों की संलिप्तता सामने आई थी। पुलिस ने तीन डेरा प्रेमियों सिरसा के अलीका निवासी गुरतेज सिंह, कुरुक्षेत्र के भैंसी माजरा निवासी अवतार सिंह व मूनक के गांव बादलगढ़ निवासी अमरीक सिंह को वांछित घोषित किया हुआ है। पंजाब पुलिस ने आरोपितों की प्रॉपर्टी को लेकर सिरसा नगर परिषद से भी जानकारी मांगी थी, हालांकि तीनों आरोपितों की सिरसा नगर परिषद के रिकार्ड में कोई प्रॉपर्टी नहीं मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!