Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Dec, 2024 02:37 PM
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डबवाली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है। डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है। डबवाली पुलिस की तरफ से बॉर्डर एरिया में 20 नाके लगाए गए हैं।
सिरसा (सतनाम सिंह): किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डबवाली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है। डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है। डबवाली पुलिस की तरफ से बॉर्डर एरिया में 20 नाके लगाए गए हैं, जहां पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
किसान प्रदर्शन को लेकर पुलिस की तरफ से 500 जवान, 5 डीएसपी और 10 इंस्पेक्टर ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है। वहीं, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की एक टुकड़ी को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है। सिरसा के जवानों ने गांव खैरेकां पुल पर भी बैरिकेडिंग की हुई है।
बॉर्डर पर 500 जवानों की तनातीः एसपी
डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि डबवाली-बठिंडा, डबवाली- मलोट बॉर्डर पर अलग-अलग जगह पर 20 नाके लगाए गए हैं, जहां पर 500 जवानों की तनाती की गई है। एसपी ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। शांतिपूर्ण माहौल है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। किसी भी रास्ते को पुलिस की तरफ से रोक नहीं गया है। आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
सिद्धांत जैन ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर धारा 163 लगाई गई है, जिसमें 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर और किसी तरह के भी हथियार ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)