जोरों पर शीला राठी का प्रचार अभियान, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Sep, 2024 02:27 PM

sheila rathi s campaign is in full swing getting strong support from people

इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी की साझा उम्मीदवार शीला नफे राठी को गांवों में जोरदार समर्थन मिल रहा है। बामड़ोली गांव से शीला राठी का ग्रामीण जनसम्पर्क अभियान शुरू हुआ। बामड़ोली पहुंचने पर गांव वालों ने फूलमालाओं से शीला राठी और उनके भतीजे...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी की साझा उम्मीदवार शीला नफे राठी को गांवों में जोरदार समर्थन मिल रहा है। बामड़ोली गांव से शीला राठी का ग्रामीण जनसम्पर्क अभियान शुरू हुआ। बामड़ोली पहुंचने पर गांव वालों ने फूलमालाओं से शीला राठी और उनके भतीजे कपूर राठी का जोरदार स्वागत किया। गांव की महिलाएं शीला राठी को गले लगाकर भावुक भी हो गई। महिलाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद पाकर शीला नफे राठी का उत्साह भी बढ़ा है। 

शीला राठी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि बामड़ोली गांव ने मेरा पूरा समर्थन किया है, जिसे लब्जों में बयान नहीं किया जा सकता। बामड़ोली गांव का विकास स्व नफे सिंह राठी ने किया था, जिसके बाद गांव में कोई काम नहीं हुआ। अब स्व. नफे सिंह की प्रतिनिधि बनकर उनके शुरू किए काम मैं और मेरा परिवार पूरा करेगा। स्व नफे सिंह राठी के भतीजे के कपूर राठी ने कहा कि हर गांव में भव्य स्वागत हो रहा है, ये बदलाव की शुरुवात है। उन्होंने कहा कि 10 साल भाजपा और 10 साल कांग्रेस ने गांवों में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि गांव के जोहड़ भी गंदे पानी के तालाब बन गए हैं। गांव के लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि इस बार शीला राठी के समर्थन में लोग एकजुट है और शीला राठी विधायक बनकर बहादुरगढ़ का विकास करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!