रोहतक की शेफाली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर बनाया ये रिकॉर्ड

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Nov, 2025 05:35 PM

shefali created history youngest player to score half century in the final

महिला वनडे विश्वकप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत में रोहतक की शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

रोहतक : महिला वनडे विश्वकप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत में रोहतक की शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शेफाली फाइनल मैच में अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 21 वर्ष 278 दिन की उम्र में उन्होंने 78 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।

शेफाली ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की जेसिका डफिन के 2013 विश्वकप फाइनल में बनाए गए रिकॉर्ड (23 वर्ष 235 दिन) को तोड़कर हासिल किया। इतना ही नहीं, वह पुरुष और महिला दोनों वर्गों में फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं, जिससे उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का 2003 विश्वकप फाइनल का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है।

प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई थीं शेफाली

भारत ने इस फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्वकप अपने नाम किया। शेफाली ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 2 अहम विकेट झटके थे। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 

परिवार और भाई को दिया था श्रेय

वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद शेफाली वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और भाई को दिया था। उन्होनें कहा था कि परिवार ने हर कदम पर उनका साथ और हौसला बढ़ाया हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!