Edited By Manisha rana, Updated: 20 Sep, 2024 03:35 PM
बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी की साझा उम्मीदवार शीला नफे सिंह राठी के प्रचार की कमान उनके बेटों और बहुओं ने संभाल ली है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी की साझा उम्मीदवार शीला नफे सिंह राठी के प्रचार की कमान उनके बेटों और बहुओं ने संभाल ली है। वे शहर की अलग-अलग कॉलोनियों और गांव में कई टीमें बनाकर प्रचार करने में जुटे हुए हैं। हर जगह उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जनता भी स्वर्गीय नफे सिंह राठी और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए शीला नफे सिंह राठी के साथ आ खड़ी हुई है। बिना बुलावे के ही हजारों लोग हर रोज शीला राठी के साथ जुड़ रहे हैं।
डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान नफे सिंह राठी के बेटों और शीला राठी को जीत का आशीर्वाद भी मिल रहा है। लोगों के समर्थन से उत्साहित स्वर्गीय नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी और भूपेंद्र राठी का कहना है कि जिस कार्यशैली से उनके पिता नफे सिंह राठी ने बहादुरगढ़ हल्के में विकास कार्य करवाए थे, उसी तरह से जब शीला नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ की विधायक बनेगी तो यहां के विकास कार्य जोर-शोर से करवाए जाएंगे। उनका कहना है कि भाजपा और कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था गड़बड़ाई है। इतना ही नहीं मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है, अपराध बढ़ रहा है। इन सब पर नकेल कसने की जरूरत है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)