Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Jul, 2024 06:07 PM
गुड़गांव के गांव बजघेड़ा में अब सड़कों पर सीवर का पानी नहीं बहेगा। क्षेत्र के कायाकल्प के लिए यहां आज सीवर लाइन डालने के काम का शुभारंभ हो गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के गांव बजघेड़ा में अब सड़कों पर सीवर का पानी नहीं बहेगा। क्षेत्र के कायाकल्प के लिए यहां आज सीवर लाइन डालने के काम का शुभारंभ हो गया है। अब लोगों को गंदे और बदबूदार पानी से होकर नही गुजरना होगा।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा ने बताया कि इस विकास कार्य की शुरुआत बजघेड़ा आरडब्ल्यूए के महासचिव पंडित साधुराम कौशिक ने नारियल फोड़ कर की। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर करीब 9 करोड़ 12 लाख रुपए का खर्च आएगा जिसके बाद गांव की सूरत बदल जायेगी।
शुभारंभ के समय बजघेड़ा आरडब्ल्यूए के प्रधान सतबीर नंबरदार, उपाध्यक्ष जयदीप राणा, महावीर, रामचंदर, राजकुमार राजू , रणदीप कटारिया, पटवारी, मुकेश राणा, राकेश उर्फ काला, यूआरएफ संयोजक राकेश राणा बजघेड़ा, नगर निगम ठेकेदार अजमेर कुंडू, सिकंदर पावरिया के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।