नौकर ने पति-पत्नी को खाने में दिया जहर, ज्वैलरी-कैश लेकर फरार, पड़ोसी ने देखा तो रह गया दंग

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Dec, 2024 08:39 PM

servant poisoned food of husband and wife ran away with jewelery

रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी को नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने का मामला सामने आया है। दंपति बेहोश होने के बाद नौकर घर से कैश और गहने लेकर फरार..

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी को नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने का मामला सामने आया है। दंपति बेहोश होने के बाद नौकर घर से कैश और गहने लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पड़ोसी ने जाकर देखा तो लगा पता 

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र प्रसाद नारनौल के सेशन जज के पद से रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद से वह 27 अक्टूबर से फरीदाबाद के सेक्टर-21 में रह रहे हैं। शनिवार सुबह उनके बेटे ने मां बीना शर्मा को फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। जब लगातार कई बार फोन किया तो उसने पड़ोसी को घर पर जाकर देखने को बोला। पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो दोनो पति-पत्नी बेहोश पड़े हुए थे। उनका नौकर भी वहां से गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और दंपत्ति को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर वीरेंद्र प्रसाद के बयान दर्ज किए। 

खाने में मिलाया गया नशीला पदार्थ

पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए रिटायर्ड जज ने बताया कि नौकर राजू थापा ने उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद वह घर से कैश और गहने लेकर फरार हो गया। वह अपने साथ सीसीटीवी का DVR भी ले गया, ताकि आरोपी पकड़ा ना जा सके। 

NIT एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित 3 टीमों का गठन किया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!