Edited By Mohammad Kumail, Updated: 07 Jun, 2023 07:38 PM
किसानों के प्रदर्शन और रोड जाम के बीच फतेहाबाद डीसी ने जिले में धारा 144 लगा दी है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : किसानों के प्रदर्शन और रोड जाम के बीच फतेहाबाद डीसी ने जिले में धारा 144 लगा दी है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। फतेहाबाद जिले में किसी प्रकार के रोड जाम, प्रदर्शन/धरना आदि के कारण कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिलाधीश मनदीप कौर ने आगामी आदेशों तक धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं।
बता दें कि 7 जून से आगामी आदेशों तक जिला फतेहाबाद में किसी प्रकार के रोड जाम प्रदर्शन/धरना आदि को रोकने के लिए धारा 144 के ये आदेश पारित किए गए हैं। इस दौरान उक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता नियमावाली 1973 की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)