कार्रवाई: 48 घंटे के भीतर संस्पेंड किया गया मेयर से बदजुबानी करने वाला एसडीओ

Edited By Shivam, Updated: 24 Feb, 2021 06:41 PM

sdo who disrespected mayor suspended within 48 hours

फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से बदजुबानी करने वाले एसडीओ को 48 घंटे के भीतर ही सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को तूल पकड़ता देख प्रदेश के गृहमंत्री तक ने कार्यवाही के संकेत दिए थे। फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से बहसबाजी करने वाले स्वच्छ भारत मिशन के...

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से बदजुबानी करने वाले एसडीओ को 48 घंटे के भीतर ही सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को तूल पकड़ता देख प्रदेश के गृहमंत्री तक ने कार्यवाही के संकेत दिए थे। फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से बहसबाजी करने वाले स्वच्छ भारत मिशन के एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है।

मामला मंगलवार का है, जब मेयर ने शहर के शौचालयों का दौरा करते हुए पाया कि लाखों रुपए के बने हुए इन शौचालयों में पानी की व्यवस्था तक नहीं है और कई जगहों पर इनका सीवर से कोई लिंक नहीं है। इस बाबत जब मेयर ने एसडीओ से सवाल जवाब शुरू किए तो एसडीओ ने मेयर से ही बदजुबानी शुरू कर दी।

मेयर के साथ एसडीओ की बदजुबानी का वीडियो जब वायरल हुआ तो फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री तक ने इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने तक के निर्देश दे दिए। फिलहाल एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले भी हरियाणा में जनप्रतिनिधि कई बार अफसरों की बदजुबानी और मनमानी के आरोप लगाते आए हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!