Edited By Manisha rana, Updated: 13 Feb, 2025 03:59 PM
![sculptor arjun munda is winning the praise of tourists making idols paddy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_57_153254059adsbjbj-ll.jpg)
फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड मेला लगा हुआ है। इस बार ओडिशा के मूर्तिकार अर्जुन मुंडा की धान से बनाई गई अनूठी मूर्तियां दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं।
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड मेला लगा हुआ है। इस बार ओडिशा के मूर्तिकार अर्जुन मुंडा की धान से बनाई गई अनूठी मूर्तियां दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। अर्जुन को यह हुनर अपने पिता सदाशिव मुंडा से मिला है, जिन्हें इसी कला के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई सम्मान मिल चुके हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_58_395039416ej.jpg)
मूर्तिकार अर्जुन मुंडा ने बताया कि एक मूर्ति को आकार देने में तीन से चार दिन का समय लगता है। इस काम में उनकी मदद उनकी पत्नी करती है। उनकी मूर्तियों को दर्शक न केवल प्रशंसा कर रहे है, बल्कि लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं। वहीं अर्जुन का मानना है कि सूरजकुंड मेले जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन देश के कारीगरों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)