Scam Alert:  कस्टमर केयर का नम्बर ऑनलाइन सर्च करते हैं तो हो जाए सावधान! नहीं तों….

Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 03:41 PM

scam alert be careful if you search customer care number online

आज की डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर व मोबाइल के प्रयोग से कार्य करनें में तीव्रता आई है। तकनीक के युग में घर बैठकर कार्य करने की सुविधा व अन्य सुविधाएं मिली हैं। परन्तु इस तकनीक फायदा उठाकर कुछ साइबर ठग साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। साइबर धोखाधड़ी से...

हरियाणा डेस्क: आज की डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर व मोबाइल के प्रयोग से कार्य करनें में तीव्रता आई है। तकनीक के युग में घर बैठकर कार्य करने की सुविधा व अन्य सुविधाएं मिली हैं। परन्तु इस तकनीक फायदा उठाकर कुछ साइबर ठग साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए खुद को जागरूक रखें क्योंकि साइबर ठगों बचने के लिए जागरुकता ही एक मात्र उपाय है।

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ऑनलाइन एप (गूगल पे, फोन पे, पेटीएम) आदि इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें क्योंकि पैसे का लेन-देन करते समय धोखाधड़ी हो सकती है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। जब भी आप किसी संस्था या कम्पनी का नम्बर सीधा गूगल पर जाकर सर्च करते हैं और वहां मौजूद मोबाइल नम्बर पर आप कॉल करते हैं जो किसी साइबर ठग का हो सकता है।

जब आप उस नम्बर पर बात करते हैं तो और वह आपके साथ आपके फायदे की बात करेंगें और आपकी सहायता के लिए आपको भरोसा भी दिलवाएंगे। वो आपको बातों में उलझाकर आपसे ठगी करते हैं इसलिए सीधा गूगल पर सर्च करने की बजाए कम्पनी या संस्था की वेबसाइट पर जाकर ही फोन नम्बर प्राप्त कर बातचीत करें। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति आपको फोन के द्वारा आपके फायदे के लिए बात करता है तो इस प्रकार के व्यक्ति से सावधान होकर बात करें और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी या दस्तावेज इत्यादि उसके साथ साझां ना करें।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!