हरियाणा सरकार के इस फैसले का सर्वखाप पंचायत ने किया सर्मथन, जानिए क्या है मामला

Edited By Isha, Updated: 22 Mar, 2025 11:26 AM

sarvakhap panchayat supports ban on gun culture

सर्वखाप पंचायत ने हरियाणा में सरकार द्वारा गन कल्चर गानो पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया। अखिल भारतीय देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल ने कहा कि हाल के वर्षों में हरियाणवी और अन्य क्षेत्रीय संगीत

रोहतक: सर्वखाप पंचायत ने हरियाणा में सरकार द्वारा गन कल्चर गानो पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया। अखिल भारतीय देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल ने कहा कि हाल के वर्षों में हरियाणवी और अन्य क्षेत्रीय संगीत में गन कल्चर, हिंसा और अपराध को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति देखने को मिली है, जिसका नकारात्मक प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है। इस संदर्भ में हरियाणा सरकार का यह निर्णय समाज सुधार की दिशा में एक नई रोशनी की किरण है।

मुख्यमंत्री ने लिया उचित संज्ञान
 गठवाला खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक ने कहा कि खाप पंचायतें सदैव समाज में नैतिकता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रही हैं। पिछले दिनों सभी खापों ने मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से समाज में लव मैरिज, लिव इन व अन्य सांस्कृतिक गंदगी साफ करने बारे अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित संज्ञान लिया। हुड्डा खाप के प्रवक्ता जगवन्त हुड्डा ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चे व युवा बदमाशी के गानों पर रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ने की उम्र में हथियारों का शौक पाल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि सभी गायकों और संगीतकारों को अपनी कला का उपयोग समाज को प्रेरित करने और सकारात्मक संदेश देने के लिए करना चाहिए न कि हिंसा और अपराध को बढ़ावा देने के लिए। इस अवसर पर नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, सतगामा प्रधान श्रीपाल, कुंडू खाप के प्रधान जयवीर कुंडू, गठवाला खाप के प्रधान चौधरी कुलदीप मलिक ने भी अपने विचार सांझा किए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!