Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jul, 2025 09:19 AM

हरियाणा के जींद जिले के चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले के चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार (17 जुलाई 2025) की रात को रोहताश जींद में अपने किसी काम से गया था। काम निपटाकर रात करीब साढ़े बारह बजे वह अपने गांव की ओर लौट रहा था। पिंडारा और रधाना गांव के बीच रास्ते में कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की के दौरान हमलावरों ने रोहताश की लाइसेंसी पिस्तौल छीन ली और उसी से उसके सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बता दें कि मृतक के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। घटनास्थल पर रोहताश की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है, लेकिन उसका मोबाइल फोन और कागजात सही-सलामत मिले हैं। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी गांव का रहने वाला था, लेकिन 25 साल पहले वह चाबरी गांव में आकर बस गया था। उसने अपनी सारी आधिकारिक पहचान यहीं बनवाई थी। वह मल्टी-पर्पस हेल्थ वर्कर (MPHW) के रूप में कार्यरत था और सरपंची के साथ-साथ गांव में लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध करवाता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)