Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2019 09:27 AM

स्टेट विजीलैंस ब्यूरो ने जब्त बस को छोडऩे की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आर.टी.ए. सहायक के दलाल को काबू किया है। बस मालिक की शिकायत पर आर.टी.ए. सहायक और पकड़े गए दलाल के खिलाफ स्टेट विजीलैंस ब्यूरो
जींद (ब्यूरो): स्टेट विजीलैंस ब्यूरो ने जब्त बस को छोडऩे की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आर.टी.ए. सहायक के दलाल को काबू किया है। बस मालिक की शिकायत पर आर.टी.ए. सहायक और पकड़े गए दलाल के खिलाफ स्टेट विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रोहतक की राजीव कालोनी के आनंद ने स्टेट विजीलैंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसकी बस रोहतक से पिल्लूखेड़ा मंडी चलती है। 9 अगस्त को आर.टी.ए. सहायक जिले सिंह ने बस को पकड़ कर जब्त कर दिया। बस पर 4 हजार रुपए जुर्माना किया गया।
जिले सिंह न तो जुर्माना राशि भरवा रहा है और बस छोडऩे की एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है। डिमांड राशि अपने दलाल कृष्णा कालोनी के यशपाल के पास देने की बात कह रहा है। शिकायत के आधार पर स्टेट विजीलैंस ब्यूरो ने संज्ञान लेते हुए छापामार दल का गठन किया। इसकी कमान पानीपत स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के निरीक्षक पूर्ण सिंह को सौंपी गई, जबकि ड्यूटी मैजिस्टेट के तौर पर नायब तहसीलदार कर्ण सिंह को नियुक्त किया गया। योजना के मुताबिक छापामार टीम ने बस मालिक आनंद और चालक धर्मेंद्र को 25 नोट 2-2 हजार के पाऊडर लगा और ड्यूटी मैजिस्टे्रट के हस्ताक्षर करवा सौंप दिए।
इस पर बस मालिक ने आर.टी.ए. सहायक जिले सिंह से संपर्क साधा तो उसने राशि यशपाल के पास पहुंचाने के लिए कहा। यशपाल के साथ संपर्क साधने पर उसने दोनों को झोटा फार्म के पास अपने कार्यालय में बुला लिया। यशपाल ने जिले सिंह से संपर्क साध राशि मिलने की बात कही। इसी दौरान इशारा मिलते ही छापामार दल ने यशपाल को काबू कर लिया और उसके कब्जे से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि बरामद कर ली। स्टेट विजीलैंस ब्यूरो ने फोन की रिकाॄडग भी कब्जे में ले ली।