Rohtak: 340 रुपये की धोखाधड़ी पर बुजुर्ग महिला ने आरोपी को कोर्ट में घसींटा, अब हुआ केस दर्ज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 09:15 PM

rohtak police filed case against accused for cheating elderly woman of rs 340

घरावठी गांव में रहने वाली 70 साल की अनपढ़ पताशो देवी के बुढापा पेंसन के 340 रुपये का गबन करना बैंक मित्र को महंगा पड़ गया। अब आरोपी के खिलाफ लाखनमाजरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

रोहतक (दीपक भारद्वाज): जिले के घरावठी गांव में रहने वाली 70 साल की अनपढ़ पताशो देवी के बुढापा पेंसन के 340 रुपये का गबन करना बैंक मित्र को महंगा पड़ गया। इसके चलते 5 महीने कोर्ट के चक्कर काटने के बाद अब आरोपी के खिलाफ लाखनमाजरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।  

ये है मामला 

दरअसल, 25 जून को घरावठी गांव की रहने वाली 70 वर्षीय पताशो देवी घुटनों में दर्द के चलते गांव में ही बैंक मित्र विष्णु के पास बुढापा पेंशन लेने गई थी। उस वक्त महिला के खाते में 3340 रुपये थे। बुजुर्ग ने बताया कि विष्णु ने 2 बार उसके अंगूठे लगवा लिए और 3000 रुपये दे दिए। बुजुर्ग महिला को शक हुआ तो उसने अपने बेटे को भी बताया लेकिन बेटा भी अनपढ़ होने के चलते नजदीकी बैंक शाखा में गए तो फ्रॉड का खुलासा हुआ। जब इस बारे में विष्णु को बताया गया तो विष्णु थाने में जान पहचान होने की धमकी देकर मामले को रफा-दफा करने की धमकी देने लगा, जिसके चलते कोर्ट में गए तो अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 

कई बुजुर्गों के साथ कर चुका धोखाधड़ी: पताशो देवी

इसको लेकर बुजुर्ग महिला पताशो देवी ने बताया कि आरोपी विष्णु पहले भी कई बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है, लेकिन बाद में पंचायत में मामला रफा-दफा हो जाता था। लेकिन मेरे साथ धोखाधड़ी की जानकारी बैंक में जाकर पता चला। इस मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के बेटे ने कहा कि आरोपी को पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन बावजूद इसके आरोपी लोगो के साथ फ्रॉड कर रहा है। 

मामले की जांच की जा रही हैः पुलिस अधिकारी

इस मामले को लेकर  पुलिस अधिकारी सुरेश ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस सारे मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!