Edited By Manisha rana, Updated: 29 Mar, 2025 09:34 AM

अगर आपके पास वाहन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
रोहतक : अगर आपके पास वाहन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। रोहतक उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने हाईवे पर ट्रक जैसे भारी वाहनों को खड़ा करने पर उनके चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कि नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों को खड़ा करना गैरकानूनी है। इससे सड़क हादसे होते हैं। धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि अगर भविष्य में हाईवे पर ट्रक या अन्य भारी वाहन खड़ा होता है या इस कारण कोई हो जाता है तो अधिकारियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को रात के समय नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित उन सडक़ों को भी ठीक करें, जहां पर गड्ढे बने हुए हैं। गड्ढों की वजह से ज्यादा हादसे होते हैं जिससे कई लोगों की जानें चली जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)