रोहतक जाट कॉलेज हत्याकांड: घर से बेदखल कर दिया गया था पांच लोगों का हत्यारा सुखविंदर

Edited By Shivam, Updated: 13 Feb, 2021 04:16 PM

rohtak jat college massacre sukhwinder killer of five people evicted

रोहतक जिले में स्थित जाट कॉलेज के जिमनास्टिक हॉल में हुई पांच हत्या के मामले में जबरदस्त खुलासा हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी की पहचान कोच सुखविंदर के रूप में हुई है, जो सोनीपत के गोहाना के गांव बरोदा मोर का रहने वाला है। जिसको उसके...

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक जिले में स्थित जाट कॉलेज के जिमनास्टिक हॉल में हुई पांच हत्या के मामले में जबरदस्त खुलासा हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी की पहचान कोच सुखविंदर के रूप में हुई है, जो सोनीपत के गोहाना के गांव बरोदा मोर का रहने वाला है। जिसको उसके पिता मेहर सिंह ने चंद दिनों पहले ही पारिवारिक कारणों के चलते घर से बेदखल कर दिया था।

PunjabKesari, Haryana

वहीं जांच में दूसरी बात यह निकल कर सामने आई है कि कोच सुखविंदर जाट कॉलेज के जिमनास्टिक हॉल में शुक्रवार शाम 7 बजे बातचीत करने के बहाने घुसा था। जिमनास्टिक हॉल में पहले से मनोज कुमार मलिक, उसकी पत्नी साक्षी, 3 साल का बेटा सरताज, गांव मांडोठी का कोच सतीश, उत्तर प्रदेश की निवासी रेसलर पूजा, गांव निडाना का कोच अमरजीत, गांव मोखरा का प्रदीप मौजूद थे। यहां सुखविंदर ने पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

breaking news firing in jat college rohtak three killed four injured update

फायरिंग में गोली लगने से मनोज, साक्षी व पूजा की मौके पर मौत हो गई। वहीं सरताज, अमरजीत, सतीश, प्रदीप भी गोली लगने के कारण घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान प्रदीप और सतीश की मौत हो गई। वहीं सरताज को गंभीर हालत के चलते आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। अमरजीत भी ट्रामा सेंटर रोहतक रोहतक पीजीआई में भर्ती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव सरगथल सोनीपत रहने वाला मनोज रोहतक के देव कॉलोनी में रहता था और जाट कॉलेज में कोच के पद पर कार्यरत था। मनोज की पत्नी साक्षी रेलवे में नौकरी करती थी। बताया जा रहा है कि सुखविंदर ने अखाड़े पर दावेदारी और पारिवारिक वजह के कारण ही वारदात को अंजाम दिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!