Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 06:44 PM

हरियाणा के भवन निर्माण एवं PWD मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कांग्रेस पर नौकरियों में पिछड़े वर्ग की अनदेखी आरोप लगाया है। गंगवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस शासन में विशेष रूप से जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब पिछड़े वर्गों की...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के भवन निर्माण एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कांग्रेस पर पिछड़े वर्गों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है। रोहतक में सूर्य कवि बाजे भगत की जयंती पर उनके स्मारक स्थल पर पहुंचे गंगवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस शासन में, विशेष रूप से जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब पिछड़े वर्गों (BC) की नौकरियों में भारी अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि अगर 50 पद BC वर्ग के लिए निर्धारित होते थे, तो केवल 20-25 पदों को भरकर बाकी पर यह कहकर अंडरलाइन कर दिया जाता था कि योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। यह पूरी तरह गलत था — ये लोग जन्म से अयोग्य नहीं होते, वे शिक्षा में भी सक्षम होते हैं। गंगवा ने कहा कि अभी बीजेपी की सरकार में सभी पद भरने का काम किया यही नहीं कि बच्चे पढ़ते नहीं थे बच्चे पहले भी पढ़ते थे अभी भी पढ़ रहे है। पिछड़े वर्ग की नौकरियों में अनदेखी हुई है। कैसे पिछड़े वर्ग के हक की नौकरियों दूसरे जरनल के लोगो को दी जाती थी।
अभय चौटाला को धमकी मामले में जांच की मांग
प्रदेश में बढ़ते अपराध और अभय सिंह चौटाला को मिली धमकी के मामले में मंत्री गंगवा ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। अपराधियों की जगह या तो जेल में है या फिर प्रदेश से बाहर, वे बदमाशी छोड़ दे। धमकी मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"a
राहुल गांधी और खड़गे पर निशाना
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर राष्ट्पति द्वारा लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए गंगवा ने कहा, "जब अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब कांग्रेस ने विरोध किया। अब वही नेता पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर राष्ट्र को एक अखंड राज्य का स्वरूप देने का काम किया है।"
गरीबी के आंकड़ों पर सरकार की सफाई
देश में सात करोड़ लोगों की प्रतिदिन की आय 62 रुपये होने के सवाल पर गंगवा ने आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे नहीं पता आप ये आंकड़े कहां से ला रहे हैं। हरियाणा सरकार ने BPL की आय सीमा बढ़ाकर ज्यादा लोगों को इसका लाभ देने का प्रयास किया है। जहां देश में BPL आय सीमा ₹1.20 लाख है, वहीं हरियाणा में यह ₹1.80 लाख कर दी गई है। इसके अलावा पांच लाख रुपये तक की आय वालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।"
BPL कार्ड पर कांग्रेस की चिंता 'देर से आई जागरूकता': गंगवा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा BPL कार्ड में 6 लाख कार्ड में कथित घोटाले का आरोप लगाए जाने पर गंगवा ने पलटवार करते हुए कहा, "अब कांग्रेस BPL कार्ड की चिंता कर रही है, यह अच्छी बात है। जिन लोगों ने आय छुपाई — किसी ने प्लांट लगा लिया, किसी ने कार खरीद ली — उनके कार्ड काटे गए हैं। पहले ये कहते थे कि BPL कार्ड ज्यादा हैं, अब कह रहे हैं कि कम हो गए। ये केवल राजनीतिक बयानबाजी है।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)