Rohtak: रेहड़ी-फड़ी वालों को डीसी ने दी चेतावनी, कहा- रोड़ पर खड़ी करने पर होगी कार्रवाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 06:30 PM

rohtak dc dhirendra khadgata warns street vendors

रोहतक के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा आज एक्शन मोड़ में नजर आए। जिला उपायुक्त ने आज सुबह लघु सचिवालय का निरक्षण किया जो भी कर्मचारी अपनी सीट पर काम करते हुए नहीं दिखाई दिए उनको चेतावनी दी कि अगर कोई कर्मचारी अपनी सीट पर सही समय नहीं पहुंचता है तो...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा आज एक्शन मोड़ में नजर आए। जिला उपायुक्त ने आज सुबह लघु सचिवालय का निरक्षण किया जो भी कर्मचारी अपनी सीट पर काम करते हुए नहीं दिखाई दिए उनको चेतावनी दी कि अगर कोई कर्मचारी अपनी सीट पर सही समय नहीं पहुंचता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जिला उपायुक्त ने कोर्ट परिसर के नजदीक और लघुसचिवालय के सामने लगने वाली रेहड़ी चालकों को और वहां खड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि यह लघुसचिवालय का मेन गेट हैं और यहां लोग अपनी रोजमर्रा की शिकायतें और काम के लिए लघुसचिवालय में आते हैं जिससे उन्हें यहां पहुंचने में काफी समय लगता है इस लिए यंहा न तो कोई रेहड़ी लगेगी और ना ही कोई गाड़ी खड़ी करेगा। 

वहीं, जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं से भी आह्वान किया कि वह अपने वाहनों को ट्रेजरी में या अन्य पार्किंग स्थान पर खड़ा करें उनका कोई किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा और अपने आने वाले क्लाइंट को भी यह बताएं की गाड़ी कहां खड़ी करनी है । उन्होंने कहा कि इन सभी को दो दिन का समय दिया गया है अगर फिर भी कोई व्यक्ति नही मानता है तो  उनके खिलाफ चालान किए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

112/2

14.2

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 112 for 2 with 5.4 overs left

RR 7.89
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!