BJP नेता को लूटकर लुट गए लुटेरे; आए थे नकदी लूटने, उठा ले गए कपड़े व खाने से भरा थैला...अब ढूंढ रही है पुलिस

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 10 Oct, 2023 05:06 PM

rogue had come to loot cash and took away bags full of clothes and food

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लूट, छिनैती और हत्या की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं...

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लूट, छिनैती और हत्या की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है। जहां जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिनदहाड़े बैंक में नगदी जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की कार को टक्कर मार कर लूट की घटना देखने को मिली है। हालांकि लूट करने आए बदमाशों के साथ बड़ा धोखा हो गया। पैसे लूटने आए बदमाशों ने पैसों के बैग की जगह खाने और कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शूरू कर दी है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-जयपुर हाईवे के खेड़ा बॉर्डर के पास स्थित भाजपा नेता बावल ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र, पेट्रोल पंप का मैनेजर योगेश एसेंट कार में सवार होकर रेवाड़ी में करीब 8 लाख रुपए की नगदी जमा कराने बैंक में जा रहा था। इसी दौरान सामने से ईको कार में सवार होकर आए बदमाशों ने मैनेजर की कार में टक्कर मारकर मैनेजर को पिस्तौल पॉइंट पर लेकर धमकी देते हुए कहा कैश दो वरना गोली मार देंगे। मैनेजर ने डिक्की की ओर इशारा किया, बदमाश वहां रखे खाने के बैग को लेकर फरार हो गए लेकिन नकदी छोड़ गए, क्योंकि नकदी ड्राइवर सीट के नीचे रखी थी। कारों की टक्कर से जहां  दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार पंप का सेल्समैन भी घायल हो गया।

PunjabKesari

पम्प मालिक ने बताया कि वर्ष 2019 में भी इनके साथ ऐसी ही वारदात हुई थी और कार सवार बदमाश इनसे 16 लाख की नकदी लूटकर ले गए थे। जिसे आजतक पुलिस ट्रेस नहीं कर सकी। इन्हें शक है कि यह वही बदमाश हैं जिन्होंने दूसरी बार ऐसा किया है। हालांकि पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन कैमरे के सामने कुछ बोलने से बचती नजर आ रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!