पिस्तौल के बल पर नकदी और कार लूटने के मामले में 5 आरोपी काबू, हत्या की वारदात को अंजाम देना चाहते थे बदमाश

Edited By Manisha rana, Updated: 04 May, 2024 04:55 PM

5 accused arrested for robbing cash and car at gunpoint

टोहाना में बीती 27 मार्च को पिस्टल के बल पर रतिया रोड पर मोहनलाल नामक व्यापारी की गाड़ी छीनने का मामला सामने आया था। इस वारदात को बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर अंजाम दिया। गाड़ी और गाड़ी में रखा 11 लाख रुपए का कैश लूट कर ले गए थे।

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में बीती 27 मार्च को पिस्टल के बल पर रतिया रोड पर मोहनलाल नामक व्यापारी की गाड़ी छीनने का मामला सामने आया था। इस वारदात को बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर अंजाम दिया। गाड़ी और गाड़ी में रखा 11 लाख रुपए का कैश लूट कर ले गए थे। पुलिस ने गाड़ी को तो घटना की देर शाम ही बरामद कर लिया था लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को 27 अप्रैल को हिसार एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ टोहाना की वारदात को भी कबूल किया। अब आरोपियों को टोहाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर टोहाना लेकर आई है। टोहाना पुलिस के अनुसार गाड़ी से 11 लाख रुपए की नकदी लूटी गई थी जिसमें से 50000 की नकदी बरामद कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी जींद इलाके के रहने वाले हैं और उन्होंने टोहाना जाकर वारदात को इसलिए अंजाम दिया था ताकि किसी को शक ना हो। अब पुलिस ने इस मामले में राहुल, शशि और गौरव को काबू कर लिया है जिनके द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने लूट की साजिश रचने वाले कृष्ण और सुमित को भी काबू कर लिया है। 

हत्या की वारदात को अंजाम देना चाहते थे आरोपी 

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वह गाड़ी और नकदी को लूटने के बाद नैनीताल चले गए थे और लूटी गई कार के माध्यम से हत्या की वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन उससे पहले उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!