Rewari: गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में दो युवकों की मौत, सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो हुआ शक

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 09:26 PM

rewari youths died under suspicious circumstances in guest house

शहर के एक गेस्ट हाउस में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह कमरे से दोनों के शव बरामद हुए हैं। गेस्ट हाउस के मालिक का कहना है कि दोनों लोग हैदराबाद से आए थे और यहां किराये पर रहे रहे थे।

रेवाड़ी : शहर के एक गेस्ट हाउस में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह कमरे से दोनों के शव बरामद हुए हैं। गेस्ट हाउस के मालिक का कहना है कि दोनों लोग हैदराबाद से आए थे और यहां किराये पर रहे रहे थे। घटना धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस की है।

मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कदारू किशन और 47 वर्षीय चेन्नी सिंम्हा के रूप में हुई। दोनों आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना कि दोनों की मौत फास्ट फूड खाने की वजह से हुई है। दोनों के शवों को रेवाड़ी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है।

कंपनी में काम के लिए आए थे

जानकारी के अनुसार पुलिस जांचकर्ता रविकांत ने जानकारी दोनों लोग 22 दिसंबर को हैदराबाद से राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में काम के लिए आए थे। जिसके लिए उन्होनें धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लिया था।

PunjabKesari

सुबह दरवाजा नहीं खोला तो हुआ शक

गेस्ट हाउस के मैनेजर संदीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि ये दोनों रोजाना सुबह भिवाड़ी जाते और रात को वापिस आ जाते थे। आज सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो दरवाजा खोलने को कहा। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्हें शक हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे। 

पुलिस को मौके पर शराब की बोतल मिली

पुलिस को मौके पर एक शराब की और एक पानी की बोतल कमरे से बरामद हुई है। वहीं बैग पर संतरे रखे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
जांच अधिकारी का कहना कि इनके पास से अन्य कोई नशीली दवाई या सामान नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इनकी मौत फास्ट फूड खाने से हुई है। बाकि जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही निकलकर आएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!