Rewari: रतनथल में बरसाती पानी बना आफत: 1500 एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Aug, 2025 05:48 PM

rewari news rainwater disaster in ratanthal 1500 acres crop destroyed

रेवाड़ी के गांव रतनथल, बॉस और हासावास के किसानों पर इस बार भी बरसाती पानी आफत बनकर टूटा है। करीब 1500 एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जिले के गांव रतनथल, बॉस और हासावास के किसानों पर इस बार भी बरसाती पानी आफत बनकर टूटा है। लगातार हुई बरसात का पानी खेतों में जमा हो गया, जिससे किसानों की मेहनत से खड़ी कीमती फसलें बर्बाद हो गईं। 

गांव की सरपंच सुनीता देवी ने बताया कि हर साल इसी तरह बरसात का पानी खेतों में भर जाता है और किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं। इस बार भी हालात वही बने। करीब 1500 एकड़ भूमि में खड़ी ज्वार, बाजरा और कपास की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने एक पंपिंग स्टेशन भी बनाया था, लेकिन वह भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया और किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर गया। 

किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे आर्थिक तंगी से बाहर निकल सकें। उनका कहना है कि यदि समय रहते स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो हर वर्ष इस तरह उनकी मेहनत पर पानी फिरता रहेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!