Rewari News: सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी गड़बड़ी, कूड़ा उठान घोटाले का किया पर्दाफाश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Feb, 2025 01:57 PM

rewari news cm flying exposed the garbage collection scam

सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को कूड़ा उठान में बड़ा घोटाला पकड़ा है। टीम ने पाया कि आपसी साठगांठ कर धर्मकाटा संचालक और डंपर चालक कागजों में कचरा ढो रहे हैं, जबकि फर्जी पर्चियां काटकर मुनाफा हड़पा जा रहा है

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को कूड़ा उठान में बड़ा घोटाला पकड़ा है। टीम ने पाया कि आपसी साठगांठ कर धर्मकाटा संचालक और डंपर चालक कागजों में कचरा ढो रहे हैं, जबकि फर्जी पर्चियां काटकर मुनाफा हड़पा जा रहा है। घोटालेबाजी पकड़ में आने के बाद मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार ने थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में धर्मकाटा संचालक और डंपर चालकों के खिलाफ शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फर्म के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार और डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली फर्म मैसर्स दया चरण एंड कंपनी के सुपरवाइजर ओमवीर को साथ लेकर फर्म के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने जांच में पाया कि शहर से कूड़ा उठाया ही नहीं गया। यही नहीं वजन कराने की फर्जी पर्ची बनवाई गईं। पर्चियों के तौल के समय में भी 1 से 2 मिनट का अंतर पाया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक ने धर्मकांटा संचालक अशोक कुमार शर्मा को सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि धर्मकांटे की डीवीआर खराब है और ठीक कराने के लिए गई है। इसके बाद पारस धर्मकांटा संचालक मौके से फरार हो गया। 

संदेह होने पर धर्मकांटा के नजदीक स्थित श्रीराम बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि धर्मकांटे की पर्चियों में जो समय लिखा गया है, उस समय पर कूड़ा उठाने वाले डंपर आए ही नहीं। इससे प्रतीत है कि डंपर चालकों व धर्मकांटा संचालक अशोक कुमार की ओर से कूड़ा उठाने वाले डंपरों की झूठी माप तौल पर्चियां तैयार कर ली गई हैं।

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा कि धर्मकाटा संचालक समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!