Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2023 02:55 PM

ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल सहित कई मांगों को लेकर पंचकूला में पहुंचे सरपंचों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के बाद लगातार रार बढ़ रही ...
चरखी दादरी (पुनीत) : ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल सहित कई मांगों को लेकर पंचकूला में पहुंचे सरपंचों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के बाद लगातार रार बढ़ रही है। इसी कड़ी में दादरी व बाढड़ा में आम आदमी पार्टी द्वारा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के साथ-साथ सीएम व डिप्टी सीएम के पुतलों का दहन किया गया। साथ ही सरपंचों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जरूरत पड़ने पर चंडीगढ़ कूच करने की बात कही।
पार्टी नेताओं ने कहा कि सरपंचों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करना निंदनीय है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सरपंचों के साथ है और जरूरत पड़ने पर पार्टी कार्यकर्ता सरपंचों के पक्ष में चंडीगढ़ कूच करने को तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि लाठी या गोली चलवाकर सरपंचों की आवाज नहीं दबाई जा सकती। सरकार को तुरंत प्रभाव से सरपंचों की मांगों को पूरा करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)