Edited By Manisha rana, Updated: 04 Mar, 2023 08:17 AM

21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल पर गए गुरमीत राम रहीम पैरोल खत्म कर वापिस सुनारिया जेल लौट गए है। वह पिछले कल 4:52 पर सुनारिया जेल में पहुंच गए...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल पर गए गुरमीत राम रहीम पैरोल खत्म कर वापिस सुनारिया जेल लौट गए है। वह पिछले कल 4:52 पर सुनारिया जेल में पहुंच गए, क्योंकि 5:00 उन्हें अन्य कैदियों की तरह जेल में हाजिरी देनी थी। इस दौरान पुलिस की भारी सुरक्षा वहां पर तैनात रही और बेरीगेट लगाकर जेल के लगभग एक किलोमीटर दूर तक किसी भी अनजान व्यक्ति को जेल परिसर में नहीं घुसने दिया।

बता दें कि राम रहीम को हरियाणा पुलिस लेने के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में पहुंच गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच में गुरमीत राम रहीम की गाड़ियों का काफिला सुनारिया जेल में पहुंचा।
वहीं दूसरी ओर गुरमीत राम रहीम के अनुयाई भी वहां पर पहुंच गए और दर्शन की अभिलाषा दिए हुए हाथ जोड़कर खड़े हो गए। राम रहीम के अनुयायियों का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और वह उनके लिए भगवान हैं। भगवान को पहले ही पता था कि ऐसा भी होगा, इसलिए वह जब चाहे जेल से बाहर आ जाएंगे। अनुयायियों का कहना है कि राम रहीम उनके लिए भगवान है और उनकी गाड़ी का दर्शन मात्र ही उन्हें संतुष्ट करता है।
गौरतलब है कि आज राम रहीम के काफी संख्या में अनुयाई वहां पर पहुंच गए। इससे पहले ऐसा नहीं होता था, क्योंकि पुलिस अनुयायियों को वहां पर नहीं आने देती थी लेकिन इस बार अनुयाई वहां पहुंच गए। इतनी संख्या में अनुयाइयों का पहुंचना पुलिस के लिए बड़ा सवाल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)